Lalitpur News: वृहद वृक्षारोपण अभियान कराए जाने पर व्यापार मंडल ने दिया जोर

Lalitpur News: lalitpur news in hindi| lalitpur latest news| ललितपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक साप्ताहिक बैठक जिला कार्यालय सुभाषपुरा में अध्यक्ष सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू के संचालन में हुई। बैठक में शासन द्वारा चलाया जा रहा वृहद वृक्षारोपण अभियान द्वारा पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा के लिए हर किसी को प्रेरित करने की योजना बनाई गई। Lalitpur News बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जो एक ईश्वर की तरह पूरे जीवन काल में सिर्फ हमे देते हैं। फिर वो चाहे बारिश करवाने में मदद हो या ऑक्सीजन, शीतल हवाएं हो और फल, लकड़ी। लेकिन पेड़ों की अंधाधुध कटाई से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है, जो कभी गर्मी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री जाता था। वो अब 46 से 48 डिग्री तक जा रहा है। Lalitpur News

Lalitpur News: पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग

पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने, ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, प्रदूषण कम करने बायोडायवर्सिटी को सवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। अन्य वक्ताओं में सब्जीमण्डी अध्यक्ष करीम राइन पप्पू ने कहा कि बृक्षों की लगातार कटाई के कारण वातावरण दूषित हो चुका है, जिसके चलते भीषण गर्मी पड़ रही है और बारिश कम हो रही हैं इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधे लगाए। Lalitpur News सचिव ब्रजेश ताम्रकार ने बताया कि जलवायु को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखना है तो आसपास पेड़ लगाना ही होगा. पेड़ पौधे जलवायु के साथ मनुष्य के लिए संजीवनी का काम करता है. एक वृक्ष दस पुत्रो के बराबर है, अभी कोरोनाकाल में हमे वृक्ष, जंगल, गांव की अहमियत मालूम पड़ी। बैठक में अन्य बक्ताओ ने भी अपने विचार रखे अंत में उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपने-अपने घर कार्यस्थल पर एक-एक पेड़ अपनी माँ और परिजनों के नाम से लगाने का प्रण लिया साथ ही उन्हें जिम्मेदारी दी गई कि लगाए गए पौधे की नियमित देखभाल करें और पौधे को नाम रखे बैठक में आरिफ पठान, दिलीप खटीक, निहाल पटना, राकेश जैन, दीपक पंडा, अमित गोयल, शफीक बाबा, सचिन नामदेव, दशरथ कुशवाहा आदि मौजूद रहे। बैठक के अंत में जिलामहामंत्री दीपक जैन आस्था ने सभी का आभार व्यक्त किया। Lalitpur News

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 12 Lite Specs Smartphone

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment