Lalitpur News: अपने शहर को न करें मैला, हाथ में लेकर जाऐं थैला

Lalitpur News: lalitpur latest news| lalitpur news today| ललितपुर। नगर के सिविल लाइन स्थित स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र जूनियर हाईस्कूल में करूणा केंद्र ललितपुर के संरक्षक केपी पांडे ने बच्चों को कपडे के थैले वितरित किए और बच्चों को पालीथिन के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए कहा कि पालीथिन पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है। पालीथिन के दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। Lalitpur News हम बाजार जायें तो कपडे का थैला लेकर जाऐं। पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। बच्चों ने संकल्प लेकर कहा कि हम पालीथिन का उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि कपडे के थैले का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगें। प्रधानाचार्य सीमा जैन ने कहा कि जब हम अपने पाकेट में 250 ग्राम का मोबाइल साथ लेकर जा सकते हैं तो 25 ग्राम का कपडे का थैला लेकर क्यों नहीं जा सकते हैं। Lalitpur News

Lalitpur News: बच्चों ने दिया संदेश,पालीथिन के उपयोग से रहें दूर

यदि हम अपनी आदत में डाल लें कि बाजार जाए तो थैला लेकर जाए। प्लास्टिक व पालीथीन के उपयोग से बच सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें तभी प्रकृति का संरक्षण होगा। लक्ष्मी सिरोठिया ने कहा कि प्राचीन समय में कपडे के थैले का ही प्रचलन था जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता था, लेकिन वर्तमान समय में बदलते हुए भौतिकतावादी परिवेश के कारण पर्यावरण का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। Lalitpur News पर्यावरण के संरक्षण को आगे आयेंगे तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।करुणा क्लब प्रभारी मेघा जैन ने कहा कि करुणा इंटरनेशनल संस्था बच्चों के बालमन से ही पर्यावरण संरक्षण, शाकाहार,करूणा,अहिंसा,मानवीय गुणों का विकास कर रही है।जिससे बच्चे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 1100 Super Note

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment