Lalitpur Taza News: सुनहरा मौका! छूटे लोग 30 सितम्बर तक बनवा पायेंगे आयुष्मान कार्ड, मोबाइल फोन ऐसे बनेगा कार्ड

Lalitpur Taza News: Lalitpur Latest News| Lalitpur Today News| जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में माह सितंबर में आयुष्मान् भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 06 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में योजना के अंतर्गत छूटे हुये शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से संतृप्त करते हुये उनके शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु दिनांक: 20-09-2024 से 30-09-2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा से आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राष्ट्र के 10 करोड़ गरीब एवं कमजोर परिवारों को रु०- 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमाकृत धन राशि सेकेन्डरी एवं टर्शिरी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है।जनपद ललितपुर में कुल 14 चिकित्सा इकाइयों को इम्पेनल्ड किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत लाभार्थी जनपद के 07 सरकारी चिकित्सालय- जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर, मा० काशीराम संयुक्त पुरुष चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( बार, बिरधा, मड़ावरा, महरौनी, तालबेहट ) में निशुल्क चिकित्सा लाभ ले सकते है।

Lalitpur Taza News: जनपद के 07 निजी चिकित्सालय में नि:शुल्क उपचार किया जाएगा

इसके अतिरिक्त जनपद में 07 निजी चिकित्सालय- ( जनता चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल ललितपुर, आयुष्मान हॉस्पिटल ललितपुर, एच०बी०एम० हॉस्पिटल ललितपुर, जीवन ज्योति हॉस्पिटल किसरदा महरौनी, श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय ललितपुर, सिद्धि बाहुबली मेमोरियल हॉस्पिटल,ललितपुर, श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल, ललितपुर ) इम्पेनल्ड किए जा चुके है जहां आयुष्मान लाभार्थी का योजनांतर्गत विशेषज्ञता के अनुसार निशुल्क उपचार किया जाएगा। जनपद में अभी तक 18690 मरीजो का उपचार आयुष्मान् भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हो चुका है।
Lalitpur Taza News
Lalitpur Taza News

Lalitpur Taza News: आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं इसके लिए नीचे दिये हुये आसान चरणों का पालन करें 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं अथवा गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें | 2. यूजर लॉगिन बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और फोन पर प्राप्त OTP दर्ज करें । 3. नाम/राशन कार्ड/आधार संख्या /फेमिली आईडी के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच करें । 4. पात्र होने पर स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार ई-KYC (जैसे फेस औथ,मोबाइल OTP) के माध्यम से करें । 5. सभी जरूरी विवरण भरने के बाद मोबाइल से अपनी फोटो खींच कर अपलोड करें । सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia G42 5G

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment