Lalitpur Encounter: दो अन्तर्राज्यीय पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार

Lalitpur Encounter: police encounter in lalitpur| lalitpur case| थाना जाखलौन पुलिस की भैस चोर/तस्करों से हुयी मुठभेड़, गोली लगने से अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पिकप, बाइक, दो अदद अवैध तमंचे/कारतूस व 31000 रूपये भैसो के हुए बरामद. ललितपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को पुलिस की गोली लगी है। दोनों को घायल अवस्था में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे Lalitpur Encounter अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना जाखलौन पुलिस द्वारा थाना जाखलौन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2024 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्तों 1.जमील खां पुत्र मुहब्बत खां उम्र करीब 26 वर्ष नि0 मैलवाराखुर्द थाना कोतवाली जनपद ललितपुर 2. सोहेल पुत्र वकील उम्र करीब 25 वर्ष नि0 सीपरी बाजार जनपद झांसी को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण 3.कमलेश राठौर पुत्र रमेश शंकर उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम रजवारा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर 4.बबलू अहिरवार पुत्र पारीक्षित उम्र करीब 24 वर्ष 5. वीरेन्द्र चौधरी पुत्र मुन्नाला उम्र करीब 22 वर्ष नि0गण ग्राम मैलवाराखुर्द थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को ग्राम देवगढ से पहले गिरफ्तार किया गया है। Lalitpur Encounter

Lalitpur Encounter: घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा अनूप तिवारी पुत्र राकेश तिवारी नि0 बरौदा थाना जाखलौन ललितपुर द्वारा थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वाइस्तवा अभियुक्त समरोज पुत्र अज्ञात आदि 04 नफर अज्ञात नि0 ग्राम उत्तम धाना थाना जाखलौन द्वारा वादी की 15 नग भैंसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी. सूचना के आधार पर थाना जाखलौन में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगायी गयी थी।

Lalitpur Encounter: पुलिस मुठभेड का विवरण

इसी क्रम में आज दिनांक 06.07.2024 को थाना जाखलौन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मुकदमा उपरोक्त से वांछित अभियुक्त ग्राम देवगढ के पास जंगलों में पिकप व बाइक लेकर छिपे हुए हैं सूचना के आधार पर थाना जाखलौन पुलिस द्वारा जंगल में जाकर वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी तभी जंगल में घात लगाकर कुछ लोग बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे और उनमे से दो लोगो 1.जमील खां व सोहेल खा द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनों अभियुक्तों जमील खां व सोहेल खां उपरोक्त के पैर के घुटने के नीचे गोली लगी । गोली लगने से घायल अभियुक्तगणों को तत्काल पुलिस सुरक्षा में बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा भागे गये हुए अभियुक्तों कमलेश राठौर, बबलू अहिरवार, वीरेन्द्र चौधरी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lalitpur Encounter: गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. श्री अभय नारायण राय क्षेत्राधिकारी सदर ललितपुर। 2. श्री दिनेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जाखलौन। 3. निरीक्षक श्री सावेज खान साइबर थाना जनपद ललितपुर मय टीम 4.उ0नि0 श्री धमेन्द्र कुमार थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 5. उ0नि0 श्री रामकरन थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 6. हे0कां0 सर्वेश कुमार थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 7. हे0कां0 बहादुर पाल थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 8. कां0 अंकित तिवारी थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 9. कां0 आलोक कुमार थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 10. कां0 हरीओम थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 11. कां0 ओमप्रकाश थाना जाखलौन जनपद ललितपुर 12. कां0 सौरभ कुमार थाना जाखलौन जनपद ललितपुर

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 1100 Super Note

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment