World Disabled Day Program: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को 40 मोटरयुक्त ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया

World Disabled Day Program: Lalitpur News 2022| Lalitpur Latest News| UP News 2022| Bundelkhand News 2022| Jhansi News Update| विश्व दिव्यांग दिवस पर विकास भवन परिसर ललितपुर में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ललितपुर द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंथ के प्रतिनिधि चंदू भैया, श्रीमती रमा निरंजन के प्रतिनिधि श्री आरपी निरंजन एवम श्री राजकुमार जैन अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ललितपुर, श्री दीपक चौबे संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा झांसी ललितपुर क्षेत्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर उपस्थित रहे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 40 मोटरयुक्त ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया । इसके साथ ही तीन दिव्यांगजनों को विवाह प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत पत्र, 10 दिव्यांगजनों को दुकान संचालन योजना के स्वीकृति पत्र एवं 04 दिव्यांग जन खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रैकसूट प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में निशा पुत्री रामनाथ निवासी पावा को कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी कराने के अवसर पर स्वीकृत पत्र एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया।

World Disabled Day Program: आवास विहीन दिव्यांगजनों को शीघ्र आवास भी उपलब्ध कराए जाएंगे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्री रामरतन कुशवाहा सदर विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की हितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा आवास विहीन दिव्यांगजनों को शीघ्र आवास भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजना की धनराशि जो पहले ₹300 थी उसको अब बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है। जिससे कि प्रत्येक दिव्यांगजन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की जय- जयकार कर रहा है।

 

 

????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैं Click Here
???? ✅ Facebook Click Here
???? ✅Twitter Click Here
???? ✅Website  Click Here

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment