Lalitpur News 2024: शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य हेतु सक्रिय सहभागिता जरूरी- एडीएम

Lalitpur News 2024: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में मतदान के कम प्रतिशत को देखते हुए ललितपुर जिला प्रशासन की ओर से अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। उसी की श्रृंखला में आज रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में अपर जिलाधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश के विशिष्ट आतिथ्य में तथा नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा प्राचार्य प्रो.(डॉ.) केशव देव की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा विभाग की एक विशेष मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें जनपद के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं वहां स्थापित कंट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे। उपस्थित विद्वत जनों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हमें इस लक्ष्य को छोटे-छोटे समूह में बांटकर प्राप्त करना है जिसके लिए हम सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। तभी शासन की मंशानुरूप अधिकतम मतदान के प्रतिशत को ललितपुर में पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

Lalitpur News 2024: व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी कंट्रोल रूम प्रभारी को उसमें जोड़ा जाएगा

ज्ञातव्य है कि पिछले विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान में महरौनी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा था। उन्होंने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी कंट्रोल रूम प्रभारी को उसमें जोड़ा जाएगा तथा जनपद स्तर से सतत् निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश ने महाविद्यालयों के प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा की हर महाविद्यालय प्रति 50 छात्रों पर एक सहायक की नियुक्ति करेगा जो सभी छात्रों को फोन कर उन्हें व उनके परिवार के सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा तथा मतदान दिवस 20 मई को पुनः पूछेगा कि उन्होंने मतदान कर दिया है या नहीं। इस प्रकार छोटे छोटे प्रयासों से ही इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केशव देव ने सभी का आभार व्यक्त किया जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. बारीष द्विवेदी ने किया।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia Alpha 2023 Specs

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment