Lalitpur News: तालबेहट पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

Lalitpur News: Lalitpur Latest News| Bundelkhand News 2024| UP News Update| पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना तालबेहट पुलिस द्वारा टेन्ट की दुकान से धोखाधडी करके जनरेटर व सामान भगोने आदि चोरी करने के अभियोग मु0अ0सं0 142/24 धारा 379/411/420/467/468 भादवि में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र मेहरवान निवासी पाल कालोनी सिमरदा थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम का गठन किया गया था जिसको मुखबिर की सूचना पर पवा जैन मंदिर जाने वाले लिंक रोड पर ग्राम मनेरा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को में गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Lalitpur News: गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र 

जितेन्द्र कुमार पुत्र मेहरवान निवासी पाल कालोनी सिमरदा थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी उम्र करीब 52 वर्ष, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 142/24 धारा 379/411/420/467/468 भादवि थाना तालबेहट, जनपद ललितपुर। अभियुक्तगण द्वारा किराये पर लिये गये सामान को धोखाधडी कर चोरी करने की नियत से ले जाना। एक अदद जनरेटर फील्ड मार्शल कम्पनी का व 05 अदद भगोने व कढाई व दो अदद फर्जी आधार कार्ड बरामद।

Lalitpur News: गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम

1. निरीक्षक हरिशंकर चन्द ,प्रभारी निरीक्षक थाना तालबेहट। 2. निरीक्षक हरिशंकर, थाना तालबेहट। 3. उ0नि0 तेजप्रताप सिंह , थाना,तालबेहट। 4. उ0नि0 राजकुमार थाना तालबेहट। 5. कां0 शुभम तिवारी ,थाना तालबेहट। 6. कां0 पुष्पेन्द्र सिंह , थाना तालबेहट।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia Alpha 2023 Specs

Low Price 5G Smarphone Buy Buy Now
Home Page  click here
Facebook click here
Instagram click here
Telegram click here
इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment