Lalitpur Road Safety Competition: रघुवीर सिंह महाविद्यालय में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Lalitpur Road Safety Competition: Lalitpur Latest News| UP Latest News 2022| Bundelkhand News Update| Jhansi News Update| रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता 2022 प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस एल गौड रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में क्विज, निबंध लेखन एवं चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ललितपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से चुने गए छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

क्विज प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर के देवेंद्र कुमार ने प्रथम, राजकीय मॉडल महाविद्यालय पुलवारा के निक्की ने द्वितीय तथा रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय ललितपुर के विशाल साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में केपीएस महाविद्यालय ललितपुर की अंशिका तिवारी ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय तालबेहट की साक्षी नामदेव ने द्वितीय तथा केपीएस महाविद्यालय ललितपुर की अंशिका नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Lalitpur Road Safety Competition: चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में अदिति रही प्रथम

चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर की अदिति नायक ने प्रथम तथा इसी महाविद्यालय की मणि सोनी ने द्वितीय तथा सुदर्शन महाविद्यालय बांसी की आस्था पुलैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागी मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे एवं परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

डॉ मनीष कुमार वर्मा, डॉ रवींद्र कुमार सरोनिया, डॉ सुनील सुरोठिया, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ करुणाकर शर्मा, डॉ बलराम द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं डॉ राजकुमार पटेल निर्णायक मंडल में रहे। अंत में संयोजक डॉ रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ डीके साहू, श्रीमती अर्चना सुरोठिया, श्रीमती अनुराधा सिंह, सुश्री इच्छा ओमर, डॉ सुनील कुमार यादव, श्री बारीष द्विवेदी, श्री नरेंद्र रावत, छोटेलाल, पुरुषोत्तम, बलराम आदि उपस्थित रहे।

 

????✅ सरकारी योजनाओं के लिए हमारे टेलीग्राम से जुड़े हैं Click Here
???? ✅ Facebook Click Here
???? ✅Twitter Click Here
???? ✅Website  Click Here

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment